बिहार की राजनीति में एक बार फिर से सियासी हलचल देखने को मिल रही है । बीते दिन कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर पीएम मोदी की तारीफ करने पर बवाल बढ़ गया है। घटना की शुरूआत लालू यादव की बेटी रोहिणी ने सोशल मिडिया पर नीतीश कुमार को निशाने पर लिया। हालांकि इसके बाद उन्होनें पोस्ट को हटा दिया।
वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि रोहिणी आचार्य राजद में किसी पद पर नहीं है। पार्टी के प्रवक्ता का बयान आधिकारिक बयान होता है। वहीं उनके परिवार के सदस्य वह हैं तो ऐसे में क्या मतलब उस बयान का निकल जाए। यह राजद और रोहिणी आचार्य खुद बताएंगी।
हालांकि राज्यपाल से मिलने पर एनडीए में मिलने की अटकले तेज हो गई है । इस बीच अमित शाह ने बिहार के भाजपा अध्यक्ष को दिल्ली बुलाया है । बीजेपी के प्रवक्ताओं के भी सुर बदलते नजर आ रहें हैं । गौरतलब है कि नीतीश कुमार का मौके पर चौका मारने का इतिहास रहा है । वह इससे पहले भी भाजपा के साथ चुनाव लड़े थे लेकिन बाद में आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना लिए थे।