अचानक भोपाल में बदला मौसम का मिजाज़, तेज बारिश के साथ चली ठंडी हवाएं

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 10, 2021

भोपाल: ताप्ती धूप से शहरवासियों को आखिर राहत मिल गई। अभी हाल ही में भोपाल में तेज बारिश हुई है। दरअसल, भोपाल में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला बदला सा था। जिसके बाद आखिर कर लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए बारिश आ ही गई। बारिश शुरू होने के साथ ही तेज हवाएं भी शुरू हो गईं थी।

कहा जा रहा है कि आने वाले दो दिनों तक भोपाल और आसपास के इलाकों में बारिश और आंधी आ सकती है। वहीं आज बारिश आने की वजह से अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार तक मौसम फिर एक बार साफ होने की संभावना है।