राममय हुआ मुकेश अंबानी का घर ”एंटीलिया”, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 22, 2024

अयोध्या में राममंदिर को लेकर पूरा देश राम रंग में रंग चुका है। ऐसे में देश के प्रमुख संस्थानों से लेकर स्कूल ,हास्पिटल मंदिर सभी सज चुके हैं । इस बीच देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित आइकॉनिक घर एंटीलियाराममय हो गया। जी हां, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर क्या आम और क्या खास, सभी राम की भक्ति में डूबे दिखे। कुछ ऐसा ही नजारा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन के घर भी दिखा जब पूरा एंटीलिया रोशनी से सराबोर दिखा।

राममय हुआ मुकेश अंबानी का घर ''एंटीलिया'', देखें खूबसूरत तस्वीरें

आपको बता दें 27 मंजिला एंटीलिया दुनिया के सबसे कीमती घरों में सुमार है। और इसकी आर्कीटेक दुनियाभर में प्रसिध्द है। एंटीलिया को प्राण प्रतिष्ठा को लेकरे ‘जय श्री राम’ और दियों के साथ लाइट अप किया गया था। मुकेश अंबानी का घर और आसपास के पूरे एरिया को रोशनी और बैनर से सजाया गया है।

राममय हुआ मुकेश अंबानी का घर ''एंटीलिया'', देखें खूबसूरत तस्वीरें

गौर करने वाली बात है कि मुकेश अंबानी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में भी आमंत्रित किया गया है। वह उन चुनिंदा वीवीआईपी लोगों में शामिल हैं जिन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता मिला है। राम लाला को लेकर पहले ही बडे़ बड़े व्यवसायी और फिल्म जगत के लोग अयोध्या पहुंच चुके हैं ।