राहुल गांधी का दावा, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी तरह से नरेंद्र मोदी का सियासी प्रोग्राम

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 16, 2024

Rahul Gandhi News : जहां एक ओर पूरा देश भगवान राम की भक्ति में रमा हुआ नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बड़ा बयान सामने आया है. इस बयान के अनुसार राहुल गांधी ने यह साफ कर दिया है कि वे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या नहीं जाएंगे. इस बयान के जरिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तीसरे दिन नगालैंड के कोहिमा पहुंचे जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन संबंधी कार्यक्रम को लेकर हिंदू धर्म के अहम लोगों ने भी सवाल दागे हैं कि 22 तारीख का कार्यक्रम चुनावी हो गया है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष ने नहीं जाने का फैसला लिया है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. हालांकि, हमारी पार्टी और गठबंधन में से जो लोग भी वहां जाना चाहे जा सकते हैं.

इसी के साथ कयास लगाए जा रहे है कि राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वह अयोध्या नहीं जाएंगे. वह इस बाबत बोले- मैं यात्रा के रूट पर रहूंगा. फिलहाल अयोध्या न्याय यात्रा के रूट में नहीं है. इसलिए मैं अयोध्या जाने के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता.