एक विधायक ऐसा भी, जो 56 साल की उम्र में दे रहा BA की परीक्षा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 9, 2024

कहते है ना अगर दिल में कुछ कर गुजरने की हो तो वह इंसान एक दिन जरूर अपनी मंजिल को हासिल कर ही लेता है. ऐसे ही पढ़ने की भी कोई उम्र सीमा नहीं होती है. कोई भी उम्र का इंसान कभी भी पढ़ाई को पूरी कर सकता है. इस कहावत को सच कर दिखाया है बरेली के एक पूर्व बीजेपी विधायक ने जो 56 साल की उम्र में BA की परीक्षा दे रहे है.


बरेली के बिथरी चैनपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक रहे राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की थी. उसके बाद अब वह बीए की परीक्षा दे रहे हैं. राजेश कुमार आज प्रथम पाली में बीए फर्स्ट ईयर हिंदी सब्जेक्ट की परीक्षा देने पहुंचे थे. इस उम्र में उनके पढाई के हौसले को देख सब दंग रह गए. हर किसी की निगाहें इस विधायक पर टिकी हुई थी जो 56 की उम्र में भी हिम्मत और हौसले के साथ BA की परीक्षा देने पहुंचे.

पढ़ाई का मकसद गरीबों की सेवा करना

पढाई को लेकर पूर्व विधायक का कहना है कि मैं इंटर पास कर चुका हूं. स्नातक की परीक्षा दे रहा हूं.उसके बाद एलएलबी करके वकील बनना चाहता हूं और क्षेत्र के हर गरीब लोगों की मदद करना चाहूंगा, जो पैसे देने में सक्षम नहीं हैं.

ऐसे की परीक्षा की तैयारी?

परीक्षा की तैयारी को लेकर पूर्व विधायक का कहना है कि जीवन में राजनीति और पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती. मैं बीए की पढ़ाई के बाद वकालत करूंगा. मुझे वकील बनना है. इसीलिए इंटरमीडिएट की परीक्षा भी अच्छे अंको से पास की और अभी फिलहाल स्नातक की परीक्षा दे रहा हूं. अक्सर देखा जाता है कि हिंदी के विषय में युवा वर्ग फेल हो जाता है. परन्तु पढ़ाई एक ऐसी चीज है जिससे हर समस्या का समाधान ढूंढा जा सकता है. इतना ही नहीं आप अच्छी शिक्षा से गरीबी को मार सकते है.