ग्वालियर दौरे पर CM मोहन यादव, जन आभार यात्रा के साथ लालटिपारा गौशाला का किया उद्घाटन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 4, 2024

आज मुख्यमंत्री ग्वालियर दौरे पर है, उन्होंने वहां पर जन आभार यात्रा में लोगाें का आभार व्यक्त करने के बाद सीएम मोहन यादव लाल टिपारा गौशाला पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री वहां पर गौशाला का उद्घाटन किया और यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसमें CM के साथ साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं। इस ऐतिहासिक नगरी और संगीतधानी ग्वालियर में सीएम डॉ. मोहन यादव खुले वाहन पर सवार होकर जनता का आभार जताने निकले है।

यहां पर मुख्यमंत्री का आम जनता ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और अभिनंदनकिया। बता दें मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,राज्य सरकार के मंत्री गण प्रद्युम्न सिंह तोमर और नारायण सिंह कुशवाह और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण भी भी खुले वाहन पर सवार होकर जनता का आभार जता रहे हैं।

गोला का मंदिर से शुरू हुई है जन आभार यात्रा

दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव ग्वालियर पहुंच गए हैं। उनका एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है। इसके बाद रथ में सवार होकर उन्होंने लोगाें का आभार व्यक्त करते हुए गोला का मंदिर क्षेत्र की तरफ बढ़ रहे हैं। अभार व्यक्त करने के बाद मुख्यमंत्री लाल टिपारा गौशाला में जाएंगे और वहां पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ विधानसभाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं। रथ यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हैं।

गोला का मंदिर चौराहा से शुरू जन आभार यात्रा

CM डॉ. मोहन यादव जब सीएम बनने के बाद पहली बार ग्वालियर गए थे तब वो जल्दबाजी में वापस चले गए थे। इसलिए अब आज गुरुवार को उनके आगमन पर मेला शुभारंभ के बाद जनआभार यात्रा भी रखी गई है।