Breaking News : ड्राइवरों की हड़ताल खत्म, अभी लागू नहीं होगा हिट एंड रन का नया कानून

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 2, 2024

नए साल की शुरुआत के बाद से ही आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि, ड्राइवर की चल रही हड़ताल के बीच वाहनों के पहिए पूरी तरह से रुक गए हैं।


हिट एंड रन के कानून को लेकर ट्रक और बस ड्राइवरों की हड़ताल पिछले दो दिन से चल रही हैं, जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगों को इधर नहीं मिल पा रहा है। पेट्रोल पंप पूरी तरह से खाली हो चुके हैं, जहां पर लंबी कतार लगी हुई है।

ऐसे में मंगलवार यानी आज केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। अजय भल्ला ने कहा है कि हिट एंड रन का नया कानून अभी लागू नहीं होगा। इस मसले पर बातचीत के बाद फैसला लिया जाएगा।