गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, द्वारका जिले की कल्याणपुर तहसील के रण गांव में एक ढाई साल की बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई है। घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई इसके बाद बच्ची को बचाने के लिए मौके पर बचाव दल पहुंच चुका है।
बता दें कि, प्रोक्लेन की मदद से गड्ढा कर बच्ची को बचाने का ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बोरवेल में गिरने वाली बच्ची की उम्र ढाई साल बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं।
#WATCH गुजरात: द्वारका जिले की कल्याणपुर तहसील के रण गांव में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है।
भारतीय सेना के जवान भी मौके पर मौजूद हैं और बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। pic.twitter.com/NFKebepcd0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
इतना ही नहीं जिला प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। बोरवेल में बच्चों के गिरने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करने के बावजूद भी आए दिन इस तरह की घटना घटित हो रही है, जिसमें मासूमों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है।