आज खरगोन के दौरे पर सीएम मोहन यादव, नए साल पर 182 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

Share on:

आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खरगोन दौरे पर रहेंगे, जहाँ पर वे जनता के लिए नए साल के पहले दिन कई सारे विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर जनता में ख़ुशी की लहर फैली हुए है। मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम खरगोन के नवग्रह मेला ग्राउंड पर होगा। इसको लेकर शहर के अधिकारीयों की तैयारियां करीब संपूर्ण हो चुकी है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज खरगोन में कुल 182 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इंदौर संभाग के 167 करोड़ रुपये की लागत के 41 विकास कार्यों को भी शामिल किया गया है। आज सीएम जन आभार यात्रा में भी शामिल होंगे। जहाँ सीएम का मंचो के दोनों और से स्वागत किया जाएगा।

इन विकास कार्यों में 7.54 करोड़ की नानकौरी बैराज, झिरन्या और करही बैराज भगवानपुर भी शामिल हैं। वहीं, भिकनगांव झिरन्या मार्ग पर 5.88 करोड़ की सहायता से नए पुल का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा, सीएम मोहन यादव कायाकल्प योजना 2.0 के तहत खरगोन जिले में 2 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।