Bhind News: मध्य प्रदेश के भिंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी रहे रविसेन जैन पर महिला के साथ छेड़छाड़ सहित कई आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है छेड़छाड़ के मामले में शिकायत भी दर्ज की गई है और युवती नजदीकी रिश्तेदार बताई जा रही है।
बता दें कि, महिला की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष को थाने बुलाकर बंद कमरे में पपूछताछ की है, लेकिन पुलिस की पूछताछ में वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष ने फोन पर लगाए गए सारे आरोपों को गलत बताया है। पूरे मामले की बात की जाए तो करीब दो दिन पहले कोतवाली थाना में शहर के गल्ला मंडी में रहने वाली एक महिला ने पूर्व जिलाध्यक्ष रविसेन जैन के खिलाफ लिखित शिकायत की थी।
शिकायत के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की छानबीन की इसके बाद कोतवाली पुलिस ने पूर्व जिलाअध्यक्ष रविसेन जैन को पूछताछ के लिए बुलाया। इस पूरे मामले को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष का कहना है कि, मुझे थाने बुलाया गया था। उक्त महिला मेरी नजदीकी रिश्तेदार है, वो अपने सगे भाई को परेशान करना चाहती है, वो जायदाद में हिस्सा मांग रही है। उक्त महिला का मेरे द्वारा विरोध किए जाने पर उसके द्वारा मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की है। उक्त महिला से करीब एक साल से मेरा कोई संपर्क नहीं है। मैंने हकीकत पुलिस को बता दी है।