पीएम की देशवासियों से अपील, 22 जनवरी को घरों में दीपावली मनाएं, पूरा देश जगमग होना चाहिए

Deepak Meena
Published on:

रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या वासियों को दो बड़ी सौगात दी है, जिसका सभी इंतजार कर रहे थे। बता दें कि, 22 जनवरी को रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है, जिसका पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है,वहीं प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री आज अयोध्या पहुंचे।

जहां उन्होंने स्टेशन और एयरपोर्ट की सौगात दी हैं। इस दौरान पीएम का रोड शो भी हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे। इतना ही नहीं पीएम का फूलों से स्वागत किया गया। बता दें कि, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की सौगात मिल चुकी है। अब सभी 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं।

अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि, 140 करोड़ देशवासी से प्रार्थना कर रहा हूं कि 22 जनवरी सभी अपने घरों में को श्रीराम ज्योति जलाएं। दीपावली मनाएं। 22 जनवरी का शाम पूरा जगमग जगमग होना चाहिए। पीएम ने 15 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी दी।

इतना ही नहीं पीएम ने अयोध्यावासियों को बधाई भी दी। पीएम ने कहा कि हमें अपनी विरासत को पहचानना होगा। हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है। एक समय था, जब इसी अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे और आज पक्का घर, सिर्फ रामलला को ही नहीं, बल्कि पक्का घर देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला है। पीएम ने कहा कि दुनिया में कोई भी देश हो अगर उसे विकास की नयी ऊंचाई पर पहुंचाना है तो उसे अपने विअरसत को संभालना होगा।