MP News : मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है, लेकिन अब मंत्रियों को कोई विभाग नहीं दिया गया है, वहीं विभाग बांटने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि किस मंत्री को क्या जिम्मेदारी दी जाएगी।
बता दें कि, मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार में 28 मंत्रियों ने शपथ ली है, लेकिन अभी किसी को भी कोई भी विभाग नहीं दिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दरबार में पहुंचे इसके बाद से ही विभाग बंटवारे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं अब खबर आ रही है कि कल मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है।
मध्य प्रदेश में कुल 30 मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया जाना है। शनिवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की है।