Indore News: रिक्शा वाले को बेरहमी से मारने वाले दोनों पुलिस आरक्षक सस्पेंड

Rishabh
Published:

इंदौर: थाना परदेशीपुरा के आरक्षक गोपाल जाट एवं महेश प्रजापति की कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के लिये गत दिवस मालवा मिल क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई थी।

इस दौरान उक्त आरक्षकों द्वारा बवलू उर्फ कृष्णा पिता विभीषण कुंजीर निवासी 65/3 फिरोजगांधी नगर इन्दौर के साथ अनावश्यक रूप से मारपीट की जाने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना पाया गया।

जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी द्वारा आरक्षक गोपाल जाट एवं महेश प्रजापति को अपने पदीय कर्तव्य के विपरीत कदाचरण करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

उक्त आरक्षकों को इंदौर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय संबंद्ध किया जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक बागरी द्वारा दिये गये हैं। निलंबन अवधि में शासकीय सेवकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा एवं बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिये गये हैं।