Earthquake : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए धरती को कांपता हुआ देख लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि यह झटका ज्यादा तेज नहीं थे, लेकिन धरती में कंपन होने के बाद लोग काफी ज्यादा घबरा गए। बता दें कि, मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई।
बता दें कि, भूकंप के झटकों से जन धन के किसी भी प्रकार के कोई नुकसान की जानकारी नहीं है। इस तरह से भूकंप के झटकों को लेकर मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि भूकंप को लेकर सतत नजर रखी जा रही है। मध्यप्रदेश के मौसम केंद्र के विशेषज्ञ डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार (26 दिसंबर) दोपहर 2:50 बजे सिंगरौली में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसका हाइपोसेंटर 4 किलोमीटर गहराई पर था।