मोहन कैबिनेट की पहली बैठक हुई ख़त्म, जल्द हो सकता है विभागों का बंटवारा

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: December 26, 2023

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपल में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक हुए खत्म। बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि सभी मंत्री वरिष्ठ और अनुभवी हैं। हमें मिलकर काम करना है। संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। अधिकारियों को संकल्प पत्र की प्रक्रिया की जा चुकी है और सबसे कार्य योजना बनाने के लिए दे दिया है।

सीएम ने आगे कहा की सभी पूरी ताकत के साथ अपने वादों को पूर्ण करने में जुट जाएं। लोकसभा चुनाव का समय पास आ गया है, हमें पूरी ताकत से जुटना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है, सभी इसमें जुटें। बता दे कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री नाम की घोषणा के 12 दिन बाद मंत्रिमंडल का विस्तार कल दोपहर को हो गया है। जिसमें कई नए चेहरों को मौका मिला है। इस बैठक में मंत्रियों का अधिकारियों से परिचय कराया गया है। कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल जैसे दिग्गज नेता भी इस मंत्रिमंडल में मौजूद है।

मोहन कैबिनेट की पहली बैठक हुई ख़त्म, जल्द हो सकता है विभागों का बंटवारा

इस मंत्रिमंडल में 18 विधायक पहली बार मंत्री बने हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं। कैबिनेट बैठक से पहले आज यानी मंगलवार सुबह को सीएम मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों को समन्वय के साथ लक्ष्य बनाकर काम करना है। बीजेपी जल्द ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने वाली है। इसीलिए अब वह जल्द ही सभी मंत्रियों के विभागों के नाम जारी करने वाली है।