कैबिनेट बैठक से पहले डॉ. मोहन यादव ने की पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात

Meghraj Chouhan
Published:

मध्यप्रदेश में कल मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। राजभवन में शपथ समारोह में कुल 28 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली है। मगर मंत्रियों को अभी अपने-अपने विभाग नहीं सौंपे है। मोहन यादव मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट, 4 राज्यमंत्री और 6 राज्यमंत्री के रूप में विधायकों ने शपथ ली है।

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद, डॉ. मोहन यादव आज यानी मंगलवार सुबह पहली बार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके आवास पहुंचे है। डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज पहली बार कैबिनेट बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद मंत्रियों के विभाग के नाम सामने आ सकते है।