CM मोहन यादव की घोषणा, MP में 25 दिसंबर का दिन तबला दिवस के रूप में मनाया जाएगा

Deepak Meena
Published on:

MP News : मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है जिसमें 28 मंत्रियों ने शपथ ली है। इस मंत्रिमंडल में कहीं ऐसे नए शहरों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बने। अब उन्हें मंत्रिमंडल में भी शामिल कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री पद के शपथ लेने के बाद से ही डॉक्टर मोहन यादव अपने काम को लेकर चर्चाओं में है। जब से उन्होंने पदभार संभाला है इसके बाद से ही लगातार में जनता के हित में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक और घोषणा कर दी है, दरअसल आज उन्होंने घोषणा करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में 25 दिसंबर का दिन तबला दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

बता दें कि, सीएम कहा कि, मधुर संगीत से भरा तबला दरबार ‘अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी’ द्वारा आयोजित किया गया था। तानसेन समारोह का हिस्सा बने इस अविस्मरणीय कार्यक्रम का निर्देशन और कंपोजिशन मशहूर तबला वादक सलीम अल्लाह वाले ने किया। तबला वादकों ने लगभग 30 मिनट तक तबले की ताल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

उन्‍होंने आगे कहा कि, संस्कृति और विरासत की दिव्य नगरी ग्वालियर में संगीत सम्राट तानसेन की स्मृति में ‘तानसेन समारोह’ का आयोजन अद्भुत और अलौकिक है। आज के दिव्‍य समारोह में “ताल दरबार” कार्यक्रम के अंतर्गत 1300 से अधिक कला साधकों की प्रस्तुति ने मन मोहने के साथ ही एक नया विश्‍व कीर्तिमान बनाया है। यह ऐतिहासिक क्षण ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड’ में दर्ज होने पर मैं सभी कलाकारों का प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन कर उन्‍हें बधाई देता हूं।