MP News : मध्यप्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सामने सीएम के चेहरे को लेकर काफी ज्यादा सस्पेंस देखने को मिला था। कई बड़े नाम लिस्ट में शामिल होने की वजह से सीएम का नाम जारी करने में बीजेपी को 8 दिन से समय लगा था।
काफी इंतजार और सस्पेंस के बीच मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. मोहन यादव ने शपथ ली।मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन 12 दिन के लंबे इंतजार के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। मोहन सरकार में 28 मंत्रियों ने आज शपथ ली।
बता दें कि, मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को मौका मिला है। सभी ने मंत्रिमंडल की तारीफ की है। इस बीच खबर आ रही है कि, मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कल सुबह 11 बजे मंत्रियों की पहली बैठक बुलाई है। यह बैठक मंत्रालय में होगी और इस दौरान एमपी के विकास और विभागों के बटवारे पर चर्चा होने की उम्मीद है।