पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के ट्रेलर ने बढ़ाया एक्साइटमेंट, पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार निभाते नजर आएंगे अभिनेता

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 20, 2023

Main Atal Hoon Trailer: बॉलीवुड के जाने-माने मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ‘मैं अटल हूं’ फिल्म में जल्द ही नजर आने वाले हैं । इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। बीते कल फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। इसके बाद से ही लोगों की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई।

आज यानी 20 दिसंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसके बाद से ही लोगों को अब फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का दमदार ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया। इंडिया के फार्मर प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की यह अपकमिंग बायोपिक काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी।

 

ट्रेलर लॉन्च के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उनके लिए अटल बिहारी वाजपेई का किरदार निभाना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, कि ‘मैं अटल जी का रोल निभाते वक्त मिमिक्री नहीं करना चाहता था, उनके व्यक्तिगत की नकल नहीं करना चाहता था।’ पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी 2024 को देशभर के सिनेमाघर में रिलीज होगी।