मध्यप्रदेश की विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान यानी आज तीसरे दिन बुधवार को नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा के अध्यक्ष पद की शपथ ली है। नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर चंबल इलाके से पहले और मध्यप्रदेश विधानसभा के 15वें अध्यक्ष हैं। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले विधायक है।
नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष से पहले मोदी सरकार में कृषि मंत्री थे। वह राज्य में दिग्गज नेताओं में से एक है। विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब विधानसभा के अध्यक्ष पद के निर्वाचन का समय आया तो पक्ष और विपक्ष दोनों ने मिलकर मेरा चयन किया है इसके लिए मैं सभी सदस्यों को हृदय से धन्यवाद देता हूं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को शुभकामनाएं देते हुए कहा, विपक्ष की अच्छी पहल है कि स्पीकर के लिए समर्थन दिया।
विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अपने सम्भोधन में कहा, ‘मध्यप्रदेश में निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र सबका साथ-सबका विकास का है। इस मंत्र को नई सरकार ने आत्मसात किया है। PM मोदी की गारंटी हर गारंटी को पूरी करने की गारंटी है।’