केंद्रीय मंत्रिमंडल में नहीं मिली कोई जगह, क्या लोकसभा चुनाव में सक्रिय रहेंगे पूर्व सीएम शिवराज?

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: December 20, 2023

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद, कई तरह की चर्चाए चल रही है कि बीजेपी अब मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवरज को क्या भूमिका देंगे। इन्हीं ख़बरों के बीच मंगलवार दोपहर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से शिवराज ने मुलाकात की, मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिलने के बाद पहली बार शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली जाने से साफ़ इनकार कर दिया था।

शिवराज ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीर साँझा की साथ ही मिडिया से भी बातें की, मगर उनकी बातों से ज्यादा कुछ पता नहीं लगया जा सकता है। जेपी नड्डा और शिवराज की इस मुलाकात से एक बात तो साफ़ है कि फिलहाल उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में कोई जगह नहीं दी जा रही है। उन्हें अभी संगठन की ही कमान सौंपी जा रही है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल में नहीं मिली कोई जगह, क्या लोकसभा चुनाव में सक्रिय रहेंगे पूर्व सीएम शिवराज?

मिडिया से बातचीत के दौरान शिवराज ने कहा- केंद्र में भी रहूंगा और राज्य में भी। जब जरूरी होगा तो नए मुख्यमंत्री की मदद करता रहूंगा। शिवराज ने फिर एक बार अपनी बात दोहराते हुए कहा, ‘आप बड़े मिशन के लिए काम करते हैं तो पार्टी तय करती है कि आप क्या काम करोगे।’ शिवराज ने यह भी कहा कि विकसित भारत यात्रा में वे दक्षिण के राज्यों की ओर जाएंगे। क्यूंकि शिवराज सॉफ्ट हिंदुत्व का चेहरा हैं। बीजेपी दक्षिण के राज्यों में उत्तर भारत के बड़े चेहरों को उतारकर बड़ा बदलाव करना चाहती है। फिलहाल दक्षिण के राज्यों में भाजपा की हालत अच्छी नहीं है।