MP

इंदौर में कोरोना रिटर्न, एक ही परिवार के 2 सदस्य पॉजिटिव, CM मोहन यादव ने जारी की गाइडलाइन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 20, 2023

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर दस्तक दी है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें मध्यप्रदेश के इंदौर में हाल ही में मालदीव घूम कर लौटे दंपति संक्रमित निकले हैं। वहीं अब दोनों संक्रमितों का इलाज जारी है। इतने लंबे समय के बाद आए पॉजिटिव मरीज को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन दोनों लोगों के संक्रमित होने के बाद पूरे परिवार की जांच कराई गई है, जिसमें कोई भी सदस्य संक्रमित नहीं मिला है। बता दें स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के स्वभाव सैंपल लेकर नए वेरिएंट जे.एन 1 की आशंका को देखते हुए भोपाल एम्स में भेजे हैं।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ

इंदौर में कोरोना रिटर्न, एक ही परिवार के 2 सदस्य पॉजिटिव, CM मोहन यादव ने जारी की गाइडलाइन

देश के कुछ राज्यों में COVID-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस बढ़ोतरी पर रोक लगाने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को फिर से शुरू करने की आवश्यकता है। देश में कुछ राज्यों ने कोविड-19 के सक्रिय प्रकरण अधिकांशत रिपोर्ट किए जा रहे हैं।

CM मोहन यादव ने कहा कि, कोविड के नए वैरिएंट को लेकर भारत सरकार ने जो गाइडलाइन जारी कर दी है जो पूरे प्रदेश में लागू होगी। बता दें इससे पहले भी PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड से हमें जीत मिली थी। इसके अलावा कोविड के साथ ही दूसरी सभी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी दृढ़ता से काम कर रहा है।