मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है। जिस सत्र का मुख्यमंत्री नाम की घोषणा के बाद सभी को इंतज़ार था। मध्य प्रदेश विधानसभा में आज विधायकों का शपथ ग्रहण जारी है। यह विशेष सत्र चार दिन चलने वाला है, जिसमे सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष का चयन 20 दिसंबर को होगा। प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव उन्हें शपथ दिलाएंगे।
आज विधानसभा में सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ ली, उनके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पांचवे नंबर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस विशेष सत्र के पहले दो दिन विधायकों की शपथ होगी और बुधवार को अध्यक्ष का निर्वाचन होगा।
इस सत्र के दौरान उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को मिलेगा या नहीं, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। दरअसल, 15वीं विधानसभा में अध्यक्ष के निर्वाचन के समय कांग्रेस और भाजपा के बीच मतभेद हो गए थे। लांजी से विधायक रहीं हिना कांवरे को उपाध्यक्ष बनाया था। इस विशेष सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। एक हजार पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे।