मौत के 24 मिनट बाद जिंदा हुई महिला, बताया मरने के बाद कैसा था अनुभव

Suruchi
Published on:

कई बार ऐसे मामले सामने आ जाते है, कि जहां लोग मरने के कुछ समय बाद जिंदा हो जाते हैं और फिर अपना अनुभव भी बता देते हैं। ऐसे ही अमेरिका में एक महिला 24 मिनट तक मृत रहने के बाद जिंदा हो गयी। यहां पर रहने वाली एक महिला के दिल की धड़कन के बंद होने के बाद डॉक्टरों ने उसको मरा हुआ घोषित कर दिया था। बता दें महिला ने होश खोने के बाद मौत के करीब पहुंचने तक का अपना अनुभव बताया है।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें लेखिका लॉरेन कैनाडे के दिल की धड़कने बंद होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन कुछ घंटे के बाद वह फिर से जिन्दा हो गयी और उन्होंने कहा कि मृत्यु से जागने के बाद उसे पिछले हफ्ते का कुछ भी याद नहीं है। इसके बाद महिला ने ये भी बताया कि उनको अस्पताल ले जाया गया और बेहोशी से उठने से पहले वह 2 दिनों तक कोमा में रहीं थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लेखिका लॉरेन कैनाडे ने उनकी जिंदगी को बचाने के लिए जल्द CPR शुरू करने के लिए अपने पति को धन्यवाद दिया और कहा कि वह हमेशा उनके ‘हीरो’ रहेंगे। इसके बाद कैनाडे ने कहा कि “पिछले फरवरी में मुझे घर पर अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ। उसके बाद मेरे पति ने 911 पर कॉल किया और CPR देना शुरू किया।

ईएमटी को मुझे फिर से जिंदा करने में 24 मिनट लगे। अस्पताल के आईसीयू में मुझे 9 दिनों तक ठीक किया गया और बताया गया और MRI में मेरे दिमाग को कोई नुकसान दिखाई नहीं दिया। कैनाडे ने कहा कि दिमाग में बिजली की गतिविधि को मापने वाले इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम के नतीजे में सामने आया कि फिर से जिंदा होने के तुरंत बाद उन्हें 30 मिनट से अधिक समय तक मिर्गी के दौरे का अनुभव हुआ था।