छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज लेंगे CM पद की शपथ, मोदी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

Suruchi
Published on:

रायपुर में आज छत्तीसगढ़ की नई सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। बता दें छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ताजपोशी की तैयारी लगातार जारी है। इस शपथ समारोह में PM मोदी भी शामिल होने वाले है। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ कई बड़े दिग्गज नेता भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें ये शपथ समारोह रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा। इस समारोह के लिए मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है। वहीं गोवा के CM प्रमोद सावंत और त्रिपुरा के CM माणिक साहा रायपुर पहुंच गए हैं। बता दें एयरपोर्ट पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय और सांसद संतोष पांडेय ने उनका स्वागत भी किया है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ मीडिया प्रचार विभाग प्रमुख सिद्धार्थ नाथ सिंह भी रायपुर पहुंच गए हैं।

गोवा के CM प्रमोद सावंत ने कही ये बात

‘PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आ गई है। उन्होने छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम मोदी की गारंटी को पूरा करेगी ये मैं दावे के साथ कह सकता हूूं।’

बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे सीएम विष्णु देव साय रायपुर के अवंति विहार एटीएम चौक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा और सुबह 11.30 बजे जय स्तंभ चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। ऐसे में शपथ समारोह दौरान रायपुर की सड़कों में VIP मूवमेंट के चलते ट्रेफिक जाम के हालात भी बन सकते हैं। इससे बचने के लिए VIP लोगों की गाड़ियों से लेकर आम नागरिकों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस और प्रशासन की ओर से पार्किंग के साथ ही पूरा रूट मैप भी जारी किया है।

ये है PM मोदी का पूरा शेड्यूल

बता दे आज PM मोदी दिल्ली से सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भोपाल के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वो 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे जहां से 20 मिनट का सफर तय कर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे। लगभग 1 बजे PM मोदी भोपाल से रायपुर के लिए निकलेंगे। करीब 2 बजकर 15 मिनट पर रायपुर पहुंचेंगे और साइंस कॉलेज ग्राउंड तक वे 2.35 बजे तक पहुंच जाएंगे। इसके बाद यहां से करीब 5 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।