कोरोना के बढ़ते मामलों को देख सख्त हुई गुजरात HC, कहा- लॉकडाउन जरुरी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 6, 2021

कोरोना के मामले एक बार फिर से रफ़्तार पकड़ रहे हैं। ऐसे में हाल ही में गुजरात हाई कोर्ट ने शख्ती दिखते हुए निर्देश जारी किये है। जी हां, गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कहा है कि राज्य में लॉकडाउन की जरूरत है। इसको लेकर जल्द से जल्द कोर्ट ने फैसला लेने को कहा है। हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य में 3 से 4 दिन कर्फ़्यू और वीकेंड कर्फ्यू के सिलसिले में सरकार फैसला ले।


जानकारी के अनुसार, गुजरात में पहली बार सोमवार को एक दिन में 3,000 कोविड-19 मामले आए है। जिसमें से कुल 3,160 मामले सामने आए है। वहीं 15 लोगों ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया है। इसको लेकर सिविल अस्पताल, अहमदाबाद के अधिकारियों का कहना है कि पिछले नौ दिनों में कुल 899 रोगियों को कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें टीकाकरण के योग्य 95 फीसदी लोगों को टीका नहीं लगा था।