Big Boss17: इम्यूनिटी टास्क में मुनव्वर ने दिखाया अपना असली रंग, ईशा-अभिषेक के झगड़े ने मचाया तहलका

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 7, 2023

Big Boss 17: देशभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 17 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में सफल हो रहा है। शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस बीच घर में बचे कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला भी जोरों से छिड़ गया है। आज के एपिसोड में बहुत कुछ धमाल देखने को मिला। इम्यूनिटी टास्क के लिए एक तरफ बैठे नील और दूसरी तरफ अरुण। घरवालों को उनमें से एक को सपोर्ट करना था। देखते ही देखते अपने फेवरेट को सपोर्ट करने के चक्कर में घर वाले आपस में ही भिड़ गए।

आज के एपिसोड में ईशा और अभिषेक के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला। दोनों ने एक दूसरे को भला बुरा कहने से लेकर बहुत कुछ सुनाया। दोनों का झगड़ा हो और समर्थ बीच में नह आए ऐसे कैसे हो सकता है। झगड़े के बीच में समर्थ आए और अभिषेक पर हावी हो गए। देखते ही देखते दोनों का झगड़ा पूरे घर का झगड़ा बन गया और घर में चिल्लम-चिल्ली होने लगी।

अक्सर शो में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की भी लड़ाई देखने को मिलती है। नील भट्ट की बहन शिखा विदेश में रहती है लेकिन वह हर रोज बिग बॉस 17 के एपिसोड को नजदीक से देखती हैं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में शिखा ने अपने भाई नील और भाभी ऐश्वर्या शर्मा के खेल और उनके झगड़ों के बारे में कहां की उन्हें अपने भाभी और भैया पर गर्व है, बिग बॉस की सिचुएशन के हिसाब से कभी कभार उनके बीच लड़ाई और झगड़ा हो जाते हैं लेकिन असल जिंदगी में वे दोनों एक आदर्श कपल है और मुझे उन पर गर्व है।