MP News: आज राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया, ये दावा बना गले की फांस

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 7, 2023

MP News: मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आए फूल सिंह बरैया ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ये दावा कर दिया था कि बीजेपी को इन चुनावों में 50 से भी कम सीटें मिलेंगी। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें फूल सिंह बरैया ने कहा था की अगर भाजपा को इससे ज्यादा सीटें मिल गई तो वो अपना मुंह काला करवा लेंगे। फूल सिंह बरैया का ये दावा अब उनके गले की फांस बन गया है। अब फूल सिंह बरैया राजधानी भोपाल में आज दोपहर दो बजे राजभवन के सामने पहुंचकर अपना मुंह काला करेंगे।

कांग्रेस द्वारा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फूल सिंह बरैया आज दोपहर डेढ़ बजे 74 बंगला स्थित अपने आवास से समर्थकों के साथ रैली की शक्ल में निकलेंगे और नानके पेट्रोल पम्प से रोशनपुरा चौराहा होते हुए राजभवन पहुंचेंगे। गौरतलब है कि इन चुनावों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत हासिल होने के बाद बरैया ने दो दिन बाद ये कहा था कि मैं अपनी बात पर कायम हूं और 7 दिसंबर को राजभवन के सामने पहुंचकर अपना मुंह काला करूंगा।