विधायक रमेश मेंदोला की फर्जी तस्वीर वायरल, शिकायत दर्ज कर की ये मांग

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 5, 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 से भारी मतों से जीत दर्ज करने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश मेंदोला ने पुलिस में शिकायत की, कि कुछ लोगों ने उनकी एक तस्वीर में छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।

आपको बता दें, रमेश मेंदोला ने 17 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है, यह प्रदेश की सबसे बड़ी जीत है। मतगणना के कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर एक फर्जी फोटो वायरल हो गया है। जिसमें मेंदोला के हाथ में एक नेम प्लेट दिख रही है। जिसपर उनके नाम के साथ ‘ग्रह और परिवहन मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार’ लिखा गया है।

विधायक रमेश मेंदोला की फर्जी तस्वीर वायरल, शिकायत दर्ज कर की ये मांग

मेंदोला द्वारा शिकायत दर्ज करने पर पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने कहा, कि ‘हम जांच करके पता लगाएंगे, कि सोशल मीडिया पर मेंदोला से संबंधित तस्वीर डालने के पीछे किन लोगों का हाथ है।’ इस समय अगले मुख्यमंत्री और मंत्रियों को लेकर अटकलों का दौरा जारी है। वहीं, चौथी बार विधायक बनने के बाद मेंदोला के समर्थक उन्हें मंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।