इंदौर। विधायक रमेश मैंदोला का इंदौर में एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर आज दोपहर में जब उनको जानकारी मिली तो वे दांग रह गए। उन्होंने तत्काल आईटी सेल के पुलिस अफसरों से बात की। पुलिस ने तत्काल इस मामलें की जांच शुरू कर दी है। मामला मंत्रिमंडल के गठन से जुड़ा हुआ है।
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद, रमेश मैंदोला इंदौर विधानसभा दो से सर्वाधिक मतों से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों में नंबर एक पर है। मैंदोला, चुनाव में एक लाख सात हज़ार सैतालिस वोट से चुनाव जीते है। उसके बाद से ही उनके समर्थकों में इस बात की चर्चा जोड़ों पर है की इस बार उनको मंत्री जरूर बनाया जायेगा। पिछली बार भी उन्हें मंत्री बनाने की खबरे चले थी। अभी भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का फैसला नहीं किया है।
इसी बीच रमेश मैंदोला का डीप फेक फोटो वायरल हो रहा है, यह फोटो गाड़ियों की नंबर प्लेट लिखने वाली दुकान का बताया जा रहा है जिसमे विधायक मैंदोला भी खड़े है। गले में हार और दुप्पटा पहने हुए, मैंदोला के हाथ में एक बड़ी तख्ती है, जिस पर लिखा है जय गिरनार भवन, पंडित रमेश मैंदोला, गृह एवं परिवहन मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार विधायक क्षेत्र क्रमांक दो, मिलने का समय चौबीस घंटे तीन सौ पेसट दिन नंदा नगर, इंदौर। नाम प्लेट के साइड में ऐ टू जेड मिलान आर्ट्स लिखा है। जब इस पुरे मामलें की जानकारी, आज दोपहर में विधायक रमेश मैंदोला को मिली तो उन्होंने पुलिस अफसरों से बात की, रमेश मैंदोला ने कहा की ये फ़र्ज़ी फोटो है. इस मामलें की मैंने शिकायत कर दी है। मैंदोला बोले की में पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूँ, पार्टी ने मुझे जब जो काम सौंपा मैंने पूरा किया है। पार्टी मुझे जो जवाबदारी देगी वह काम में करूँगा।