केंद्रीय गृह और बीजेपी नेता अमित शाह 2 दिवसीय गुजरात के दौरे पर हैं। जानकारी के मुताबिक अमित शाह आज सोमनाथ मंदिर में है। इसके अलावा अहमदाबाद और जूनागढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। गृह मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी जिसके मुताबिक केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 2 दिवसीय दौरे पर गुजरात आएंगे। इसमें वह आज 2 दिसंबर को सुबह 10 बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद सुबह 11 बजे वोजूनागढ़ के प्रकृति धाम में आयोजित रूपायन ट्रस्ट के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
इसके बाद अमित शाह दोपहर 3 बजे अहमदाबाद की साइंस सिटी में आयोजित माटी कला महोत्सव के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। बता दें सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद वह दोपहर में अहमदाबाद के साइंस सिटी में आयोजित माटी कला महोत्सव में हिस्सा लेंगे। केंद्र सरकार के खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से कुम्हार और मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कलाकार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक इसमें 5 हजार से ज्यादा कलाकारों के भाग लेने की संभावना जताई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिन गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में ‘विकित भारत संकल्प यात्रा’ को संबोधित किया था और ये भी कहा कि केवल 130 करोड़ भारतीयों के प्रयास ही भारत को विकसित बना सकते हैं और हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी। आइल अलावा अमित शाह ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं और जब हमारी आजादी के 100 साल पूरे होंगे तो भारत दुनिया के हर क्षेत्र में भारत सबसे आगे होगा और इसी लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लेने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।