बॉलीवुड में कोरोना विस्फोट, अब अक्षय के बाद भूमि पेडनेकर भी हुई कोरोना पॉजिटिव

Ayushi
Published on:

इन दिनों बॉलीवुड में कोरोना की लहार तेजी से बढ़ते ही जा रही है। आए दिन कोई ना कोई एक्टर कोरोना की चपेट में आ रहा है। बीते दिन ही बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद आज बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर कोरोना की चपेट में आ गई है। भूमि ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। भूमि ने बताया है कि वैसे तो बेहतर महसूस कर रही हैं, लेकिन उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। वह लगातार डॉक्टर्स के टच में है। साथ ही वह सभी सावधानियां बरत रही हैं।

उन्होंने कहा है कि जो भी लोग उनके कॉन्टैक्ट में आए हैं, वे अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर करा लें। वहीं सोशल मीडिया पर भूमि ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज मेरे अंदर कोविड-19 के हल्के लक्षण पाए गए हैं। मैं ठीक महसूस कर रही हूं और खुद को आइसोलेट कर चुकी हूं। डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स के साथ टच में हूं और सभी सावधानियां बरत रही हूं। जो भी व्यक्ति मेरे कॉन्टैक्ट में आया है, वह अपनी जांच करा ले। मैं स्टीम ले रही हूं।

https://www.instagram.com/p/CNH7Sywh6cE/

विटामिन-सी और खाने-पीने का ख्याल रख रही हूं। इस पोस्ट के अलावा भूमि ने लोगों से अपील भी की है कि कोई भी व्यक्ति इस स्थिति को हल्के में न ले। मैंने भी हर तरह की सावधानी बरती थी, लेकिन फिर भी मुझे वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। मास्क पहनकर रहें और हाथों को समय-समय पर धोते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सही से चीजें करें। गौरतलब है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक एक्टर और एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। महाराष्ट्र में इसका संक्रमण सबसे ज्यादा फेल रहा है।