बालाघाट के स्ट्रांग रूम में पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ के कथित वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस की शिकायतें रंग ला रही हैं। चुनाव आयोग ने अब इस मामले में एसडीएम गोपाल सोनी को भी निलंबित कर दिया गया है। नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह पहले ही निलंबित किये जा चुके हैं।
बड़ी कार्यवाही: डाक मतपत्र मामले में RO बालाघाट SDM गोपाल सोनी भी निलंबित…!!
पूर्व में नोडल अधिकारी हुए सस्पेंड….!!
यदि कांग्रेस कंफ्यूज थी,तो इन सभी का निलंबन क्यों..??
*क्या वास्तविक दोषी कलेक्टर,जिन्हें मतगणना कराने का नैतिक / संवैधानिक अधिकार भी नहीं है,को भी निलंबित… pic.twitter.com/TnbBSTgBXX
— KK Mishra (@KKMishraINC) November 29, 2023
एसडीएम गोपाल सोनी को भी निलंबित किए जाने के साथ ये भी साफ हो गया कि प्रशासन ने यहां पर लापरवाही के प्रयास किए थे जिसे बीजेपी ने भी समर्थन देते हुए कांग्रेस के आरोपों को निराधार ठहराया था। कांग्रेस ने अब इस मामले में कांग्रेस ने कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार को भी हटाने की मांग की है।