MP News: डाक मतपत्र मामले में बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार के बाद अब SDM गोपाल सोनी भी निलंबित

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 29, 2023

बालाघाट के स्ट्रांग रूम में पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ के कथित वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस की शिकायतें रंग ला रही हैं। चुनाव आयोग ने अब इस मामले में एसडीएम गोपाल सोनी को भी निलंबित कर दिया गया है। नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह पहले ही निलंबित किये जा चुके हैं।

एसडीएम गोपाल सोनी को भी निलंबित किए जाने के साथ ये भी साफ हो गया कि प्रशासन ने यहां पर लापरवाही के प्रयास किए थे जिसे बीजेपी ने भी समर्थन देते हुए कांग्रेस के आरोपों को निराधार ठहराया था। कांग्रेस ने अब इस मामले में कांग्रेस ने कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार को भी हटाने की मांग की है।