MP Election 2023: रिजल्ट से पहले कल होगी शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक, जानें क्या लेगी अंतिम फैसला

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 29, 2023

MP Election 2023: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे से 3 दिन पहले यानि कल 30 नवंबर को शिवराज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक को लेकर काफी चर्चा होने लग गई है, क्योंकि ये मीटिंग बिना कोई एजेंडे की बुलाई गई है। बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री के घर पर हाउस पिछले 4 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक हुई थी। कल की जो बैठक है उसका समय मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे का रखा गया है। इस बैठक में मंत्रियों के साथ सभी एसीएस, पीएस और सचिवों को बुलाया गया है।

इस बैठक का कोई एजेंडा नहीं

विधान सभा चुनाव की मतगणना के 3 दिन पहले CM हाउस में बैठक बुलाई गई इस बैठक को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे है। क्योंकि इस मीटिंग का कोई एजेंडा नहीं रखा गया है। इस बैठक में कयास लगाए जा रहे है कि 30 नवंबर को CM शिवराज के साथ सबसे लंबे समय तक जुड़े रहे इकबाल सिंह बैस को विदाई दी जाएगी। इकबाल सिंह बैस का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। बता दें कि प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को छह-छह माह के 2 एक्सटेंशन मिल चुके हैं.

3 दिसंबर को होगी वोटोँ की गिनती

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतों की गणना का इंतजार 3 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। लेकिन इसका परिणाम अभी पूरी तरह से साफ होने में इस बार समय लगने वाला है। जानकारी के मुताबिक रिजल्ट का इंतजार इस बार लंबा चलने वाला है। समय लंबा होने की वजह भी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी है, जबकि बाकी सभी जिलों में मतगणना की तैयारियां भी शुरू हो गई है।