Video : फिल्म रिलीज से पहले ट्रोल हुई शाहरुख खान की लाडली सुहाना, इवेंट में करने लगी ऐसी हरकत

Deepak Meena
Published:

बॉलीवुड किंग खान शाहरुख एक और अपनी आने वाली फिल्म डंकी के लिए काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनकी लाडली बेटी सुहाना भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। सुहाना खान की फिल्म द आर्चीज 7 दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म से जुड़े पोस्ट गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिनमें सुहाना खान का शानदार केदार देखने को मिला है। इस फिल्म से और भी कहीं नए चेहरे बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं, लेकिन सबकी नज़रें बॉलीवुड किंग खान शाहरुख की लाडली बेटी पर टिकी हुई है।

 

सब अंदाजा लगा रहे हैं कि अपने पिता की तरह सुहाना भी पर्दे पर धमाल मचाएगी, लेकिन फिल्म रिलीज से पहले सुहाना खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर सुहाना खान ट्रोल हो गई है। दरअसल, सुहाना हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनी इस दौरान में हूला हूप करती हुई नजर आई।

सुहाना लाख कोशिशें के बाद भी हूला हूप सही तरीके से नहीं कर पाई और इस दौरान उन्होंने प्रिंटेड फ्रॉक पहन रखी हुई थी। ऐसे में अब उनका यह वीडियो सामने आने के बाद जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग एक तरफ उन पर प्यार भी लूट रहे हैं तो वहीं दूसरी और उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।