ठंड को देखते हुए इंदौर में नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों के स्कूल टाइम में हुआ बदलाव, आदेश जारी

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 28, 2023

मध्य प्रदेश में ठंड ने जोरदार दस्तक दे दी है। ठंड के साथ-साथ प्रदेश में अभी बारिश का दौर भी जारी है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। कई शहरों में बर्फीली ठंड का एहसास हो रहा है या जिस तरह से ठंड पड़ रही है, इसको देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

ठंड को देखते हुए इंदौर में नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों के स्कूल टाइम में हुआ बदलाव, आदेश जारी

ठंड को देखते हुए इंदौर में नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों के स्कूल टाइम में हुआ बदलाव, आदेश जारी

प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। आपको बता दें, नर्सरी से पांचवी के बच्चों के स्कूलों के समय में बदलाव हुआ है। कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के हिसाब से नर्सरी से पांचवी तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद लगेंगी। भोपाल में जारी आदेश के अनुसार ठंडे मौसम को देखते हुए और तापमान में गिरावट को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले की कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवी तक सभी प्रकार की स्कूल 9 बजे से पहले संचालित नहीं होंगी।