Gujarat : देश के ज्यादातर राज्यों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कहीं ठंड बड़ी है तो कहीं बर्फबारी हो रही है। इतना ही नहीं नवंबर की शुरुआत के बाद से ही कई राज्यों में भारी बारिश भी देखने को मिली है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी भी कई राज्यों में जारी की गई है।
रविवार को मध्य प्रदेश और गुजरात में बारिश का अलग ही मंदिर देखने को मिला मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए नजर आए। लेकिन देर शाम अचानक बारिश शुरू हो गई। इंदौर में शाम 6:00 बजे से बारिश हो रही है। इतना ही नहीं बे मौसम हुई बारिश ने गुजरात में काफी तांडव मचाया है।
खबरों के अनुसार बे मौसम बारिश की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग द्वारा आने वाले 48 घंटे के लिए प्रदेश सहित देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। बता दें कि, बेमौसम बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. मोरबी, राजकोट, सूरत, भावनगर, नवसारी में ओले गिरे हैं. राज्य में बिजली गिरने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।