MP News: युवक ने 7 हजार कीलों से बनाई अक्षय कुमार की खूबसूरत तस्‍वीर, वर्ल्ड गिनीज बुक में दर्ज किया नाम

Suruchi
Published on:

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले की गोलाना तहसील के ग्राम कौशलपुर निवासी अरविंद मेवाड़ा ने लोहे की 7 हजार कीलों से अक्षय कुमार की जबरदस्त तस्वीर बनाई है। जानकारी के मुताबिक तस्वीर बनाने वाला युवक का नाम अरविंद मेवाड़ा है। शाजापुर जिले के कलेक्टर किशोर कन्याल ने अरविंद को बुलाकर उनके काम की सराहना की और उनको धन्यवाद भी दिया। अब अरविन्द की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अरविंद मेवाड़ा की बनाई गई अभिनेता अक्षय कुमार की तस्‍वीर इंटरनेशनल वंडर आफ बुक में दर्ज की गई है।

अरविन्द मेवाड़ा ने बताया कि वो पहले गुजरात में की निजी कंपनी में काम करता था जहां उसके पास अपनी कला के लिए समय नही मिल रहा था इसे देखते हुए उसने अपनी नौकरी छोड़ दी थी और वापस कला के क्षेत्र में पूरा समय देना शुरू कर दिया और दिन में उसके पिता सवाईसिंह मेवाड़ा के काम में हाथ बटाया करता और रात में जाग कर कला को और बेहतर निखारने के लिए कड़ी मेहनत करता रहा। वहीँ उसने बताया कि अब उसकी कलां को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने लगा है जिससे वह बहुत खुश है और उसके परिवाल वालों के चेहरे पर भी मुस्कान है।

कलेक्‍टर ने की कलाकार के कार्य की सराहना

जिले के कलेक्टर किशोर कन्याल ने अरविंद को बुलाकर उनके द्वारा कीलों से बनाई गई एक्टर अक्षय कुमार की तस्वीर को देखा और खूब तारीफ की। बता दें कलेक्टर किशोर कन्याल ने अरविंद के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ये गौरव की बात है कि अरविंद जैसा कलाकार शाजापुर में है, जिसने ह,हमारे का नाम रोशन कर दिया है। इसके अलावा अरविंद ने कई और बेहतर कला के क्षेत्र में अपना नाम कमाया है और उन्‍होंने 7 हजार लोहे की कील से महज 3 महीने में साढ़े सात वर्ग फुट की शीट पर मशहूर अक्षय कुमार की तस्वीर बना दी।