MP News : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए। इस बार राजनीतिक पार्टियों द्वारा कई टिकट बदले गए हैं और नए चहरों को भी मौका दिया गया है। मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था।
उन्होंने दमोह से मनोरंजन जगत की जानी मानी अदाकारा चाहत पांडेय को अपना प्रत्याशी बनाया, जो कि काफी सुर्खियों में रही है। चुनाव संपन्न हो चुके हैं। चाहत पांडेय अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट है। इस बीच उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जिसमें देखा जा सकता है कि शॉर्ट्स पहने चाहत पांडेय आंख मारे ओ लड़की आंख मारे गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
ऐसे में अब चाहत पांडेय ने इस वीडियो को लेकर अपनी ओर से प्रतिक्रिया शेर की है। चाहट पांडे ने वीडियो को लेकर कहा है कि वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे उसे इतना वायरल किया जा रहा है उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि डांस उनका फेवरेट है।
इसलिए उन्होंने डांस किया है। वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है यह उन्हें और पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। चाहट पांडे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, हालांकि चाहत की बात की जाए तो वे मनोरंजन जगत की अदाकारा है और इस बार उन्हें आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी बनाया गया है।