MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीते 17 नवंबर को मतदान हुआ था। इस बीच मध्यप्रदेश के हरदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक पूर्व पार्षद दिलावर खान ने वार्ड नंबर 22 स्थित बूथ क्रमांक 121 शासकीय उर्दू प्राथमिक शाला लाल स्कूल हरदा में अपना वोट डालकर उस EVM मशीन का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
प्रदेश के हरदा जिले में एक बीजेपी नेता के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी दिलावर खान के ऊपर धारा 188 और 126 का मामला दर्ज हुआ है। पूर्व पार्षद दिलावर खान के ऊपर आरोप है कि उसने वोट डालते समय फोटो क्लिक करके सोशल मिडिया में शेयर की थी।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान 17 नवंबर को बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद दिलावर खान को वोट डालने के दौरान EVM मशीन का फोटो क्लिक करना और उसको सोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा पड़ गया। इस मामले की कांग्रेस ने लिखित में शिकायत दी थी। इस मामले में मंगलवार को दिलावर खान के खिलाफ शहर के कोतवाली में FIR दर्ज कर ली गई है।