चित्रकूट से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिसमें बच्चे भी शामिल है। बता दें कि, यह हादसा चित्रकूट में नेशनल हाईवे पर बागरेही गांव के पास हुआ। बस और बोलेरो की टक्कर में बड़ा हादसा हुआ। हादसे के बाद रोड पर की पुकार मच गई।
सूचना मिलने के बाद हादसे वाली जगह पर एंबुलेंस और पुलिस को मौके पर पहुंचा गई है। पांचो बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि बोलेरो में 11 लोग सवार थे, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार बोलोरो गाड़ी में मौजूद लोग अस्थि विसर्जन करके पन्ना से लौट रहे थे। सड़क हादसे में करने वाले लोगों के नाम प्रताप पटेल (45), जगजीत कुशवाहा (52), आकाशी देवी, शरद पटेल (12) और रामबाई (35) है। प्रताप पटेल और शरद पिता-बेटे हैं।