MP के BJP नेताओं को मिली तेलंगाना की जिम्मेदारी, 22 स्टार प्रचारकों को सौंपा प्रचार का जिम्मा

Share on:

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में चुनाव पूर्ण रूप से संपन्न हो चुके हैं। अब राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव होना बाकी है, जिसको लेकर जमकर तैयारी चल रही है। इस बीच खबर आ रही है कि, तेलंगाना चुनाव में मध्यप्रदेश से बीजेपी के 22 नेता अपना दम लगाते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि, मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता अब तेलंगाना रवाना हो रहे हैं। पार्टी हाईकमान के आदेश के बाद अब इन स्टार प्रचारकों को इन राज्यों में प्रचार करना है। हाल ही में 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए हैं। अब 27 नवंबर को राजस्थान और फिर 30 नवंबर को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हैं।

मध्यप्रदेश के बाद अब बीजेपी की नजरें राजस्थान और तेलंगाना चुनाव पर है। इस बीच अब 22 नेताओं को तेलंगाना की जिम्मेदारी दी गई है। मध्यप्रदेश के दिग्गज नेताओं को तेलंगाना जाने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश चुनाव में ही कई बाहरी नेताओ को देखा गया था।

ये नेता जाएंगे तेलंगाना
मंत्री– नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, मंत्री मोहन यादव यशपाल सिंह सिसोदिया, मंत्री कमल पटेल,मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, राजेंद्र शुक्ल

विधायक -रामेश्वर शर्मा, विधायक शरदेंदु तिवारी, जीतू जिराती, रमेश मेंदोला

सांसद – केपी यादव, सांसद अनिल फिरोजिया,

संगठन नेता -जसपाल सिंह चावड़ा, शैलेंद्र बरुआ आशुतोष तिवारी, गौरव रणदिवे, मुकेश चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, बंशीलाल गुर्जर गजेंद्र सिंह पटेल