MP Election : BJP प्रत्याशी भगत सिंह नेताम समेत 10 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 18, 2023

MP Election : मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं अब सभी प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला वोटिंग मशीन में कैद है चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आना है। बता दें कि, वोटिंग के दौरान प्रदेश में कई जगह मारपीट झड़प जैसे मामले भी देखने को मिले इतना ही नहीं कई प्रत्याशियों पर तो मामले तक दर्ज हो गए हैं।


ऐसा ही एक मामला जिले में बैहर सीट से सामने आया। जहां बीजेपी उम्मीदवार भगत सिंह नेताम पर मुकदमा दर्ज हुआ है। बीजेपी प्रत्याशी पर कांग्रेस कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। इतना ही नहीं बीजेपी प्रत्याशी का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिस पर भी बवाल मचा हुआ है।

वहीं बिरसा पुलिस ने नेताम समेत 10 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि, इन पर आरोप है कि, इन्होंने कांग्रेस नेता उमेश मेश्राम के घर पर गाली-गलौज की। वायरल ऑडियो में काफी कुछ बातें सामने आई है, वहीं इस मामले में पुलिस ने नेताम के अलावा सब्बू जायसवाल, महेश वरलानी, मनीष अग्रवाल, गोलू यादव, ताम्रध्वज, डहरवाल, हिरऊ पंचतिलक, घनश्याम मानेश्वर, शीतल सादेश्वर, लक्ष्मण मरकाम और बिसेन धुर्वे पर धारा 507 का मामला दर्ज किया है।

इस पूरे आप से भाजपा प्रत्याशी ने इनकार कर दिया है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है, वहीं आंकड़ों की बात करें तो बैहर में 84.81 फीसद, लांजी में 84.50 फीसद, परसवाड़ा में 86.37 फीसद, बालाघाट में 83.84 फीसद, वारासिवनी में 85.33 फीसद और कटंगी में 86.83 फीसद मतदान दर्ज किया गया।