बड़ी खबर : नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 15, 2023

इटावा : इस वक्त की बड़ी खबर नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ी सामने आ रही है, खबर के अनुसार ट्रेन में इटावा में एक बोगी में भीषण आग लग गई। जिसके बाद ट्रेन में यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि, यह दुर्घटना सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई है।


इस भीषण आगजनी में बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई है। आग की सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके के लिए निकल गया है। अभी तक किसी के जाल माल की खबर नहीं आई है। सूचना है कि ट्रेन में क्षमता से दोगुना यात्री सवार थे। ट्रेन में आग लगती देख यात्रियों ने अपने जान कूदकर बचाई। बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में ट्रेन में आग लगने के कई मामले सामने आ गए हैं।