MP Election : तीन दिन के लिए शराब पर पूरी तरह से लगाया गया प्रतिबंध

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 14, 2023

MP Election : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को आप दो दिन ही बचे हैं 17 नवंबर को वोटिंग होना है। इससे पहले एक बड़ा कदम उठाया गया है। आपको बता दे कि, 3 दिन के लिए शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है यानी कि बुधवार से लेकर 17 तारीख तक शराब की दुकान बंद रहने वाली है।


गौरतलब है कि, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने चार दिनों को शुष्क दिवस घोषित किया गया है, जिसमें मतदान दिवस के दो दिन पहले और मतगणना वाला दिन शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, 15 नवंबर से 17 नवंबर शाम तक वही 3 तारीख को रिजल्ट वाले दिन भी शराब पर प्रतिबंध रहेगा।

इस दौरान जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित सभी शराब दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल बार, सिविलियन क्लब, सैनिक थोक कैंटीन, फुटकर कैंटीन, वाइन विक्रय के लिए स्वीकृत रिटेल आउटलेट एवं अन्य लाइसेंस केंद्र, जिंसी चौराहा स्थित देशी शराब भंडारागार और गांधीनगर स्थित विदेशी शराब भंडारागार से शराब के आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।