फिल्म ‘सैम बहादुर’ का पहला गाना रिलीज, सुनते ही दिल में जाग जाएगी देशभक्ति

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 13, 2023

Sam Bahadur First Song Badhte Chalo : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। विक्की कौशल का काफी शानदार किरदार फिल्म में देखने को मिलने वाला है। जब से फिल्म का पोस्टर सामने आया है। इसके बाद से ही सभी काफी इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड है।


बता दें कि, फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। विक्की कौशल बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार है, जो बहुत कम फिल्मों में काम करते हुए भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। उन्हें काफी पसंद किया जाता है। उनकी फिल्में ज्यादातर हिट रही है।

ट्रेलर के बाद अब मेकर्स ने फिल्म ‘सैम बहादुर’ का पहला गाना रिलीज कर दिया है। विक्की कौशल की फिल्म का पहला गाना ‘रुकना नहीं, झुकना नहीं, बढ़ते चलो’ सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के इस गाने को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। फिल्म का गाना देखकर आपके अंदर जोश भर जाएगा।

गाने की बात करें तो इसके लिरिक्स गुलजार ने लिखे हैं। इस गाने को शंकर महादेवन, विशाल ददलानी और दिव्य कुमार ने अपनी आवाज दी है। जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म ‘सैम बहादुर’ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म में विक्की कौशल के अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी। फिल्म को लेकर लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड है।