BJP कार्यकर्ताओं ने चुनाव से पहले ही उम्मीदवार का कर दिया दूध से अभिषेक, वीडियो हुआ वायरल

Deepak Meena
Published on:

MP Election : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होना है, जिसमें अब कुछ दिन ही बाकी बचे हुए हैं। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा जमकर तैयारी चल रही है प्रत्याशियों के साथ ही पार्टी के बड़े नेता भी लगातार जनसभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं।

इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बड़े चेहरे भी दिल्ली से आकर मध्य प्रदेश में डेरा डाले हुए हैं।
230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, लेकिन इनमें कई सीटों पर ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया गया है, जिन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

कुछ ऐसा ही नजर मध्यप्रदेश के रतलाम में देखने को मिला जहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को लोगों ने दूध से नहला दिया, जिसका वीडियो अब काफी चर्चाओं में हैं। दरअसल, रतलाम की ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी मथुरा लालडामर को जीता हुआ मानकर उनका दूध से ही अभिषेक कर दिया।

जिसका वीडियो आप काफी ज्यादा वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से प्रत्याशी को एक बड़े से कुंड में बैठाया जाता है और उनका दूध से अभिषेक कर दिया जाता है। इस दौरान साइड में काफी कार्य करता नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को आधार बनाकर कांग्रेस बड़ा मुद्दा खड़ा कर सकती है।


बता दें कि, मथुरालाल डामर 2013 में रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट से ही विधायक रह चुके हैं। पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है 2018 विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था ऐसे में उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिलता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि रतलाम की सीट पटरी को नियम मुकाबला देखने को मिल रहा है।