सलकनपुर : देवी धाम के पास बनी दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 6, 2023

सलकनपुर : मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर जहां रोजाना हजारों की संख्या में भक्ति दूर-दूर से माता रानी का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं। नवरात्रि में सलकनपुर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं जो कि पहाड़ों की चोटी पर मौजूद है। अब मंदिर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।


बताया जा रहा है कि मंदिर के पास बनी दुकानों में अचानक ददेर रात आग लग गई। जिससे कई दुकानें जलकर खाक हो गई और उनमें रखा लाखों रुपए का सामान पूरी तरह से जल गया। आग की जानकारी मिलने के बाद आग को भुजाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

लेकिन जब तक आग को भुजाया जाता तब तक कई दुकान जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने के कर्म का पता नहीं चल पाया है इस पूरे मामले को लेकर एस ऑफिस शशांक गुर्जर का कहना है कि दो दुकानों में आग से नुकसान हुआ है दुकानदारों का कहना है कि लाखों का नुकसान हुआ है दुकानों में पूजा पाठ से संबंधित सामान रखा हुआ था पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।