MP Election : कल MP दौरे पर योगी आदित्यनाथ, देवास के खातेगांव व सोनकच्छ में करेंगे जनसभा

Deepak Meena
Published:

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं की एंट्री हो चुकी है लगातार मध्यप्रदेश में स्टार प्रचारकों की आम सभाएं हो रही है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 नवंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं।

इस दौरान हुए देवास जिले के खातेगांव और सोनकच्छ में रोड शो करेंगे और जनसभा को संबोधित करते हुए नजर आएंगे। योगी आदित्यनाथ सबसे पहले हेलीकॉप्टर के माध्यम से खातेगांव पहुंचेंगे जहां पर भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के लिए रोड शो करते हुए नजर आएंगी।

इसके बाद वह 3:30 बजे सोनकच्छ पहुंचेंगे जहां भी उनकी सभा रखी गई है। बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी द्वारा 40 बड़े नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है, जिसमें योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल हैं। बता दें कि, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है।