MP Election : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपनी कमर कस ली है और आए दिन वे जनता के बीच में जाकर भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं, जब से उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है। इसके बाद से वे लगातार कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए नजर आते हैं।
बता दें कि, वे आए दिन कमलनाथ सरकार पर कोई ना कोई आरोप लगाते हुए दिखाई देते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर चंबल संभाग को संभाल रखा है और आए दिन दौरे करते हुए नजर आ रहे हैं। वह जनता के बीच में जाकर भारतीय जनता पार्टी को जीताने के लिए वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
सोमवार को सिंधिया ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाहा के समर्थन में जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे इस दौरान उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। जनसंपर्क के दौरान एक बुजुर्ग महिला अचानक सिंधिया के पास आती है और उन्हें गले लगा लेती है यह नजारा काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
महिला को गले लगाते हुए सिंधिया काफी इमोशनल होते हुए नजर आए उन्होंने अपना सर उनके आगे झुका दिया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ लोग इस वीडियो की काफी ज्यादा चर्चाएं कर रहे हैं तो वही दूसरी और लोग इसे पब्लिक को अपनी और आकर्षित करने का स्टंट भी बता रहे हैं।